Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

Adm Full Form | एडीएम का फुल फॉर्म क्या है ?

 क्या आपको Adm का फुल फॉर्म पता है नहीं ? हम आपको Adm Full Form In Hindi बताते है, और आप जान जाएंगे की वास्तव में Adm का Full Form क्या होता है जानिए एडीएम का फुल फॉर्म क्या हैAdm Full Form )


adm full form in hindi




    Adm क्या है ?

    Adm को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कहा जाता है, Adm का स्थान DM के बाद प्रमुख माना जाता है, Adm को अपर कलेक्टर भी कहा जाता है।

    अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को संछिप्त में DM भी कहा जाता है, प्रशासनिक कार्यों के क्रियान्वयन के लिए व Dm (District Magistrate ) के सहयोग के लिए राज्य व केंद्र सरकारों के द्वारा Adm की नियुक्ति की जाती है,
    Adm के पास भी निर्णय लेने व विधिक कार्यवाही करने के अधिकार होते हैं।

    Aditional District magistrate के पद पर नियुक्ति करने के लिए राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा IAS ( Civil Services ) की परीक्षा प्रत्येक वर्ष कारवाई जाती है जिसमें 1. Pre 2.mains 3. Interview तीन चरणों में परीक्षा कारवाई जाती है व परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर Marit लिस्ट निकली जाती है व चयन किया जाता है।


    Adm Full Form | Adm Full Form In Hindi

    Adm Full Form - Adm का फुल फॉर्म Additional District Magistrate यानी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होता है।
    सामान्य भाषा में वैसे तो जिला का मालिक District magistrate को कहा जाता है परंतु जिले का सारा कारभार अकेले जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा सम्पादन करना कठिन हो जाता है इसीलिए Additional District Magistrate की नियुक्ति की जाते है वैसे तो Adm की कुछ और Full Form है।

    • Archer Daniels Midland – आर्चर डेनियल मिडलैंड
    • Architecture Development Method
    • Application Development and Maintenance
    • Absolute Distance Meter
    • Ardmore Municipal Airport
    • Assistant District Manager
    • Advanced Document Management
    • Associate Deputy Minister
    • Active Device Mount
    • Advanced Diploma in Management
    • Average Days on Market
    • Alternative Delivery Method
    • Assistant Division Manager
    • Associate Deputy Minister
    • Absolute Distance Measurement 
    • Additional Dealer Markup
    • Animal Damage Management
    • Application Dependency Mapping
    • Arrow Diagram Method

    Adm के कार्य

    • एडीएम का कार्य जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना (to maintain law and order), सभी जिला कार्यालयों, उप प्रभागों एवं तहसीलों का निरीक्षण (inspection) करना होता है।
    • एडीएम का कार्य सभी तरह के प्रमाण पत्र जारी (to issue certificates) करना है। मसलन मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate), डोमिसाइल सर्टिफिकेट (domicile certificate) आदि।
    • वह डीएम की अनुपस्थिति में (in the absence of DM)) जिले की जिम्मेदारी संभालता है।
    • डीएम को उसके कार्यों में मदद करता है।
    • एक एडीएम के पास ही बाल श्रम (child labour) यानी बाल मजदूरी से संबंधित मामलों की जांच (investigation) करने एवं दोषियों पर कार्रवाई (action) की जिम्मेदारी होती है।
    • जमीन से जुड़े मामलों जैसे-भूमि एवं संपत्ति के दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन (registration of land and property related documents) भी उसी का कार्य है।
    • प्राकृतिक आपदा (natural disaster) की स्थिति में घटनास्थल तक मदद पहुंचाने आदि की जिम्मेदारी भी एडीएम की होती है।
    • जिले के सभी पुलिस स्टेशनों (police stations) की जांच एवं निरीक्षण (investigation and inspection) भी एडीएम का ही कार्य होता है।


    Adm और Sdm में अंतर

    • बहुत से एडीएम (ADM) एवं एसडीएम (SDM) को एक ही पद समझते हैं। वे दोनों अधिकारियों में कोई अंतर नहीं कर पाते, जबकि शाब्दिक अर्थ के साथ ही दोनों के कर्त्तव्यों (duties) में भी अंतर है। आपको बता दें दोस्तों कि एसडीएम (SDM) की फुल फार्म (full form) होती है – सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (sub divisional magistrate)।
    • इसे हिंदी में उप प्रभागीय न्यायाधीश भी पुकारा जाता हैं। वहीं, एडीएम फुल फार्म (full form) तो हम आपको ऊपर बता ही चुके हैं। यह होती है – एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट additional (district magistrate)।



    इसे भी पढ़ें :- IIT Full Form in hindi



    Tags: Adm Full Form, Adm Full Form In Hindi, Adm ka full form kya hai, Adm का क्या मतलब है, एडीएम का क्या फुल फॉर्म है, Adm in hindi, full form of adm, adm kya hai,

    Post a Comment

    0 Comments