Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

Apj Abdul Kalam Biography, History, Family, wife, Award | ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी, परिवार, पत्नी, मृत्यु हिन्दी में

 Apj Abdul Kalam Biography, History, Family, wife, Award ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी हिन्दी में A P J अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक व भारत के महान राष्ट्रपति के रूप में जाने जाते है जानते है ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी के बारे में -

Apj abdul kalam biography


Biography Of Dr A.P.J Abdul Kalam | ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी, परिवार, पत्नी, मृत्यु हिन्दी में

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम भारत के महान वैज्ञानिक, व 11 वे राष्ट्रपति के रूप मे जाने जाते है साथ ही A.P.J अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है ए पी जे अब्दुल कलाम ने अनेक कार्य ऐसे किए जिसे इनकी किर्ति को विश्व स्तर पर स्थापित कर दिया, चलिये जानते है डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पूर्ण जीवनी, जन्म, परिवार, पत्नी, खोज, पुस्तके, मृत्यु के बारे में ।

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म एवं प्रारम्भिक जीवन

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्तूबर 1931 मे धनुषकोंडी ग्राम तमिलनाडु के रामेश्वरम मे मुसलमान परिवार में हुआ, उनकी माता आशियाम्मा एक गृहणी थीं उनके पिता जैनुलअबिदिन एक नाविक थे वे अपनी नाव मछुआरों को किराए पर देते थे, 

अब्दुल कलाम एक संयुक्त परिवार में रहते थे अब्दुल कलाम एक संयुक्त परिवार में रहा करते थे उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी 

इसलिए उन्हे बचपन से ही कार्य करना पड़ा साथ ही साथ उनके परिवार में पाँच भाई व पाँच बहने थी इतने बड़े परिवार होने के कारण उनकी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी।


डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की शिक्षा

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा श्वाटर्ज़ हाई सेकेन्डरी स्कूल से की और इसके बाद तिरुचिरापल्ली के सेंट जोसेफ़्स कॉलेज से भौतिक विज्ञान से सान 1954 में स्नातक किया, और इसके बाद सन 1955 में वे मद्रास चले गए जहां से उन्होने एरोस्पेस से इंजीनियरीग की शिक्षा प्राप्त की सन 1960 में उन्होने मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोगी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की ,

सन 1969 में ISRO में परियोजना निर्देशक ( Project Director  के पद पर उनका चयन हुआ और उन्होने इस पद पर काम किया, साथ ही इन्हे विक्रम साराभाई के साथ काम करने को भी मिला उन्होने पहला उपग्रह प्रक्षेपण यान (Satellite Launch Vehicle – SLV III) ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV को बनाने में अहम योगदान दिया और और बाद में उनका यह उपग्रह सफल भी हुआ,


डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का वैज्ञानिक जीवन

जैसा की हमने आपको बताया डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ISRO से सन 1969 में जुड़ गई व इनहोने विक्रम साराभाई के साथ भी काम किया, साथ ही साथ हम आपको बता दें की इनहोने रोहिणी उपग्रह को सन 1980 में प्रिथ्वी की कक्षा के निकट स्थापित भी किया,

और इस प्रकार यह भारत के अन्तरिक्ष अनुसंधान के अन्तराष्ट्रिय क्लब के सदस्य भी बन गए, डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने Lesear Guided Missile स्वदेशी लक्ष्य भेदी नियंत्रित प्रक्षेयपास्त्र को भी डिजाइन किया

इनहोने अग्नि पृथ्वी प्रक्षेपास्त्र जैसे मिसाइलों को भी बनाया इनकी ही देख रेख में पोखरण 1998 दूसरा परमाणु परीक्षण सफल हुआ और भारत परमाणु सम्पन्न राष्ट्र की सूची में शामिल हुआ।


डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का राजनीतिक जीवन

वैसे तो ए पी जे अब्दुल कलाम राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्ति नहीं थे लेकिन राष्ट्रवादी सोच व तात्कालिक परिस्थितियों ने इनका राजनीति में प्रवेश कराया, भारतीय जनता पार्टी एनडीए के घटक दलों ने सन 2000 में अपना ऊमीद्वार ए पी जे अब्दुल कलाम को बनाया जिसका अन्य दलों ने भी समर्थन किया, और 18 जुलाई 2000 में अब्दुल कलाम को 90 % के बहुमत के साथ भारत का राष्ट्रपति चुन लिया गया और इन्हे 25 जुलाई 200 को भारत के 11 वे राष्ट्रपति पद के रूप में  शपथ दिलाई गई, और 25 जुलाई 2007 को इनका कार्यकाल समाप्त हुआ ।

आर्यभाट्ट एक महान वैज्ञानिक की जीवनी हिन्दी में


ए पी जे अब्दुल कलाम का व्यक्तिगत जीवन

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम अपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत ही अनुशाशन से भरे हुए थे साथ ही यह रंग, जाति,,वर्ण, गरीब, अमीर, की दृष्टि से हटकर सभी को समान व्यक्ति के रूप मे दर्जा देते थे उनका कहना था की ईश्वर ने हम सब को समान रूप से अधिकार जन्म आदि दिये है हम सब समान हैं इसलिए हम सब को बिना भेद भाव के आपस में मिलकर रहना चाहिए, डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम शाकाहारी आहार लिया करते थे डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने अनेकों प्रकार से युवाओं को मार्गदर्शन दिया चाहे वह पुस्तकों के माध्यम से हो या उनके द्वारा लिखी व बताई गई प्रेरक पंक्तियों से हो इनहोने अपनी जीवनी विंग्स आफ फायर लिखी है और इनके द्वारा लिखी गई पंक्तियाँ इस प्रकार है-

  1. इससे पहले की सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे
  2. सपने वो नहीं जो आप सो कर देखते है, सपने वो होते है जो आपको सोने नहीं देते
  3. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह चमकना सीखो
  4. विज्ञान मानवता के लिए खूबसूरत तोहफा है हमें इसे हमें बिगाड़ना नहीं चाहिए
  5. हमें हार नहीं माननी चाहिए हमें समस्याओं को खुद को हारने नहीं देना चाहिए

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के द्वारा लिखी गई पुस्तकें

  1. विग्स आफ फायर
  2. You Are Born To Blossom
  3. My Journey
  4. Inspiring Thoughts
  5. Spirit Of India
  6. Forge Your Future
  7. हमारे पाथ प्रदर्शक
  8. Mission Of India : A Mission Of Indian Youth

भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी

डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के विचार

  1. ज़िंदगी और समय विश्व के सबसे बड़े दो अध्यापक है ज़िदगी हमें समय का उपयोग करना सिखाती है और समय हमें ज़िदगी का।
  2. हमें प्रयत्न करना नहीं छोड़ना चाहिए और समस्याओं से नहीं हारना चाहिए।
  3. अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठवान होना पड़ेगा।
  4. इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
  5. आप अपनी जॉब से प्यार करो अपनी कंपनी से नहीं क्योकि आप नहीं जानते की कब आपकी कंपनी आपको प्यार करना बंद कर दे।
  6. एक मूर्ख जीनियस बन सकता है यदि वह समझता है की वह मूर्ख है और एक जीनियस मूर्ख बन सकता है यदि वह समझता है की वह जीनियस है।
  7. एक अच्छी पुस्तक हजारों पुस्तकों के बराबर है लेकिन एक अच्छा दोस्त पुस्तकालय के बराबर होता है।

राष्ट्रपति दायित्व से मुक्ति के बाद


राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने के बाद डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम 

Post a Comment

0 Comments