Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

कू ऐप क्या है | Koo App Kya Hai

 आज हम जानेंगे की कू ऐप क्या है ( Koo App Kya Hai ) व इस को कैसे Use इस्तेमाल  करें, कू ऐप कैसे डाउनलोड करें ( Koo App kaise Download kare ) व किसने बनाया है Indians website

koo aap kya hai


कू ऐप क्या है | koo app kya hai 

कू ऐप भारत निर्मित एक ऐप है जो ट्विटर का उलटरनेटिव है जो आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए और social media पर हो रहे भड़काऊ Post को रोकने के लिए व भारत के लोगो की Privacy को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है

 koo App माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के विकल्प मेन भी देखा जा रहा है प्रधानमंत्री इस ऐप का जिक्र मन की बात में भी कर चुके है बताया जा रहा है की इस ऐप को इस्तेमाल करने पर ट्विटर से अच्छा महसूस किया जा रहा है।

कू ऐप किसने बनाया | koo App Kisne Banaya Hai

बैंगलोर के उद्यमियों द्वारा बनाए गए एक माइक्रो-ब्लॉगिंग App Koo, के फाउंडर हैं Aprameya Radhakrishna (जो पहले TaxiForSure की सह-स्थापना की थी) और मयंक बिदावतका । देश में अपनी तरह का पहला भाषा-आधारित प्लेटफ़ॉर्म बनाया गया, कू लगभग ट्विटर के भारतीय संस्करण की तरह है। परिभाषित अंतर? आप कन्नड़ में पोस्ट कर सकते हैं!

कू ऐप कैसे इस्तेमाल करें | Koo App kaise istemal kare

कू ऐप IOS और Android दोनों ही प्लातेफ़ोर्म में उपलब्ध है इसे आप Playstore से download कर सकते है और इसका interface ट्विटर के समान है इसे use करने में आपको किसी प्रकार की परेसनी नहीं होगी

इस पर आपको Account ( अकाउंट ) बनाएँ के लिए आपने नंबर को दर्ज करना होता है फिर

आपके mobile पर एक OTP आता है जिसे दर्ज करने के बाद आप login हो जाते hai और अब आपको अपनी profile बनानी होती है

कू ऐप में आप भाषा इंग्लिश या अपनी स्थानीय भाषा को चुन सकते है


कू ऐप की विशेषताएँ क्या है | koo app ki visheshtaen kya hai

  1. यह स्वदेशी निर्मित ऐप है
  2. कू ऐप एक फ्री ऐप है
  3. यह Android और IOS दोनों में ही उपलब्ध है
  4. यह स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध है
  5. कू ऐप पर भी ट्विटर की तरह डायरेक्ट Message का विकल्प है
  6. इसमे आपका डाटा व प्राइवसी सुरक्षित है
  7. कू ऐप पर users पोस्ट, फोटो, विडियो शेयर कर सकते है।

इस पर कौन-कौन है | is par kaun kaun hai

कू ऐप पर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रविशंकर प्रसाद के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे कई सारे BJP नेता मौजूद हैं. कई सारे सरकारी हैन्डल जैसे, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड IT (MeiTY), Digital India, India Post, NIC, NIELIT, SAMEER, Common Services Center, UMANG app, नैशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया और Digi Locker वग़ैरह भी यहां पर मौजूद हैं.

यह इतनी चर्चा में क्यों है

विदेशी कंपनियों के द्वारा भारतीय नागरिकों की प्राइवसी को खतरा पाहुचने के कारण व हमारे समाज मे सोसल मीडिया के द्वारा फैलाए जाने वाले अफवाहों को रोकने के लिए व विभिन्न देश विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए यह ऐप बनाया गया है और चर्चा में है

इसे भी पढ़ें- संदेश आप क्या है और कैसे इस्तेमाल करें


धन्यवाद आप हमरी Website से जुडने के लिए आपकी अपनी Website Indianswebsite.com से जुड़े रहे



Post a Comment

0 Comments