Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

IAS ऑफिसर कैसे बनें | How To Be An IAS Officer

 आज आप जानेंगे की आईएएस ( IAS ) ऑफिसर कैसे बनेंIAS Officer क्या होता है कौन बन सकता है साथ ही इसका सिलैबस Syllabus क्या है ( How To Be An IAs Officer ) Indians website

IAS ऑफिसर कैसे बनें


IAS ऑफिसर कैसे बनें | How To Be IAS Officer

हर किसी का सपना होता है की वो IAS officer बने क्योंकि यह भारत की सर्वोच्च सेवा के पद के रूप पे जाना जाता है और यह अत्यंत ही प्रतिष्ठित सेवा के रूप मे जाना जाता है और यह सेवा सामाजिक रूप से धरातल ले जुड़ी हुई सेवा है इसमे आपको जनता से जुड़कर उनकी जमीनी रूप से उनकी समस्याओं को दूर करने का मौका मिलता है और और भिन्न भिन्न समुदाय वर्ग की संस्कृति व प्रकृति से जुडने का मौका मिलता है तो चलिये आज है जानेंगे की आईएएस क्या होता है व कैसे बने इसका सिलैबस क्या होता है-----

IAS क्या है | What is mean By IAS

IAS की फुल्ल फॉर्म होती Indian Administration Service जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा भी 
कहा जाता है यह भारत की सर्वोच्च सेवा है

 इस सेवा में UPSC के द्वारा कारवाई गई परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाता है यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष कारवाई जाती है

 इस तरह Upsc 24 पदों के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा Conduct करवाती है इस परीक्षा को पास करने के बाद DM District magistrate, SDM Sub District magistrate व अन्य पदों पर चयनित होते है
 तो चलिये जानते है कौन बन सकता है IAS और क्या है प्रक्रिया व Syllabus-----

कौन बन सकता है | Who Can be IAS
  • IAS बनने के लिए अभ्यार्थी भारत,नेपाल,या,भूटान का निवासी (नागरिक) होना चाहिए
  • अभ्यार्थी ने किसी भी विषय से स्नातक (Graducation) की डिग्री प्राप्त कर ली हो
  • अभ्यार्थी की उम्र 21 से 32 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए
  • भिन्न भिन्न श्रेणियों के लिए उम्र मे अलग अलग छूट दी गई है

क्या होती है चयन की प्रक्रिया | What is The Process Of Selection

जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन पाने के लिए तीन प्रकार की परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है वह है-----
  1. Preliminary Exam (प्रारम्भिक परीक्षा)
  2. Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
  3. Interview (साक्षात्कार)

IAS की परीक्षाओं का Syllabus क्या है | What is The Syllabus Of IAS Examination

  1. Preliminary Exam (प्रारम्भिक परीक्षा)

प्रारम्भिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते है यह 200-200 अंक के होते है और यह चयनित प्रकृति (Objective Type) के होते है जिसमे प्रश्न पत्र -I सामान्य अध्यन व प्रश्न पत्र-2 CSAT का होता है

प्रश्न पत्र -I सामान्य अध्यन

·        राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ (Current events of national and international importance)

·         भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (History of India and Indian National Movement)

·         भारत एवं विश्व का भूगोल : भारत एवं विश्व का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल (Indian and World Geography - Physical, Social, Economic Geography of India and the World)

·         भारतीय राज्यतंत्र और शासन- संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, लोकनीति, अधिकारों संबंधी मुद्दे इत्यादि (Indian Polity and Governance - Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues etc)

·         आर्थिक और सामाजिक विकास- सतत् विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि (Economic and Social Development, Sustainable Development-Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector initiatives etc)

·         पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे, जिनके लिये विषयगत विशेषज्ञता आवश्यक नहीं है (General issues on Environmental Ecologh2y, Bio-diversity and Climate Change - that do not require subject specialization)

·         सामान्य विज्ञान (General Science)

प्रश्न पत्र -I I CSAT

  • कॉम्प्रिहेंशन
  • इंटरपर्सनल स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स
  • लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी
  • डिसीजन मेकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • जेनरल मेंटल एबिलिटी
  • बेसिक न्यूमरेसी (10वीं के स्तर के नंबर्स रिलेशंस, ऑर्डर्स ऑफ मैग्नीट्यूड)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (10वीं के स्तर के चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स, डाटा सफीशिएंसी, आदि)

और Mains का सिलैबस आप यहाँ से Download कर सकते है---- यहाँ क्लिक करें


इसे भी पढ़ें--- सरदार वल्लभ भाई पटेल Biography

Post a Comment

0 Comments