Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

ASI Full Form | एएसआई का फुल फॉर्म क्या है ?

 क्या आपको ASI का फुल फॉर्म पता है नहीं ? हम आपको ASI Full Form In Hindi बताते है, और आप जान जाएंगे की वास्तव में ASI का Full Form क्या होता है जानिए एएसआई का फुल फॉर्म क्या हैASI Full Form )


ASI Full Form In Hindi



    ASI Full Form In Hindi

    ASI की English में फुल फॉर्म Assistant Sub-Inspector होती है और इसे हिंदी में सहायक उप-निरीक्षक कहा जाता है। ASI भारतीय पुलिस बल का एक अधिकारी होता है। ASI के कंधे पर एक स्टार ही होता है। ASI पुलिस हेड कांस्टेबल से ऊपर के पद पर होता है लेकिन यह भारतीय पुलिस बल के उप-निरीक्षक से नीचे के पद पर होता है।


    ASI कैसे बनें ?

    असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन में उम्मीदवार को एक परीक्षा देना पड़ता है जैसे दूसरे पोस्ट की वेकेन्सी निकलती है वैसे ही इसकी भी निकलती है । इस परीक्षा को दिलाने के लिए उसे किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी विषय पर स्नातक होना अनिवार्य है उम्मीदवार ग्रेजुएशन पास करने के बाद ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनने के लिए इस परीक्षा में भाग ले सकता है तो ए एस आई का एजुकेशन योग्यता किसी भी विषय पर ग्रेजुएशन है।
    असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की चयन प्रक्रिया 5 चरणों में होता है जिसके पश्चात ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का पोस्ट हासिल होता है नीचे आपको उन सभी पांचों स्टेप्स को बताते जा रहे हैं जिन्हें क्लियर करने के बाद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बना जा सकता है

    • लिखित परीक्षा
    • शारीरिक परीक्षा
    • प्रमाण पत्र सत्यापन
    • मेडिकल परीक्षा
    • इंटरव्यू
    1. लिखित परीक्षा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न का सवाल पूछे जाते हैं और और इस पर माइनस मार्किंग नहीं किया जाता है इसके लिए एक निश्चित समय 120 मिनट का समय निर्धारित किया जाता है लिखित परीक्षा में पास होने के पश्चात उम्मीदवार को प्रमाण पत्र सत्यापन शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

    2. शारीरिक परीक्षा में दौड़ जैसे गतिविधि कराया जाता है सब इंस्पेक्टर के लिए पुरुष अभ्यर्थी को 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरा करना होता है वैसे ही महिला अभ्यर्थी को 2.5 किलोमीटर की दौड़ 15 मिनट पर पूरा करना होता है इस तरह से यह शारीरिक परीक्षा लिया जाता है।

    3. उसके बाद उम्मीदवार को उनके सभी जरूरी प्राण पत्र के सत्यापन के लिए बुलाया जाता है अगर उनके सभी दस्तावेज सही होते हैं उसके पश्चात उसका मेडिकल टेस्ट लिया जाता है मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाया जाता है।

    4. अगर मेडिकल प्रमाण पत्र में वह फीट निकलता है जैसे उनकी आंखों का फिटनेस, शारीरिक फिटनेस सब सही होता है तब फिर उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

    5. अंत में उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है अगर उम्मीदवार ऊपर दिए गए चारों स्टेप्स को क्लियर कर लेता है फिर उसे इंटरव्यू पार करना होता है जो कि इसका अंतिम चरण होता है। इस पर इंटरव्यू को पास करने वाले उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है फिर उम्मीदवार को ट्रेनिंग पास करने के पश्चात ड्यूटी के लिए आदेश दे दिया जाता है।


    ASI के कार्य

    ASI के विभिन्न कार्य इस प्रकार है:-
    • विधि का शासन बनाए
    • अपराध होने पर FIR दर्ज करना
    • अपराध या अन्य घटनाओं का विधि के अंतर्गत Investigation करना
    • अपराधियों को पकड़ना
    • आदि

    Other ASI Full Form

    • Assistant Supervisor in India
    • Applied Strategies International
    • Applied Strategies, Inc.
    • Asian service of Information
    • Agency for Security of Information
    • Android Services in India
    • Archaeological Survey of India
    • American Share Insurance
    • Asynchronous Serial Interface
    • Annual Survey of Industries
    • Addiction Severity Index
    • Advanced Server Interface







    Tags: ASI Full Form, ASI Full Form In Hindi, ASI ka full form kya hai, ASI का क्या मतलब है, एएसआई का क्या फुल फॉर्म है

    Post a Comment

    0 Comments