Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

वेबसाइट कैसे बनाये | website kaise banaye

 अक्सर पूछा जाता है की How to make Free Website | वेबसाइट कैसे बनाए website kaise banaeye क्योंकि डिजिटल हो रही दुनिया में Website का अपना एक अलग ही महत्व है


Website kaise banaye




    Website क्या है ?

    वेबसाइट Web Resources का एक collection है जिसमें वेब पेजेस तथा मल्टीमीडिया कंटेंट पाया जाता है. वेबसाइट को डोमेन नेम के जरिये identity किया जाता है तथा यह एक web server में पब्लिश होती है. आप इसे इस तरह भी समझ सकते हैं की एक वेबसाइट सभी सम्बंधित web पेजेस की एक central लोकेशन है। इन वेब पेजेस को home page के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। उदाहरण के लिए futuretricks का होम पेज www.indianswebsite.com है.

    होम पेज पर आने के बाद आप वेबसाईट के किसी भी web पेजेस पर जा सकते हैं। इस प्रकार आप समझ चुके होंगे की वेबसाइट क्या होती है। तो दोस्तों अभी हम वेबसाइट के बारे में बेसिक चीजें सीख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं या चलाते हैं।

    किसी भी वेबसाइट को ओपन करने के लिए एक Web Browser की आवश्यकता होती है जैसे कि google chrome , UC Browser, internet explorer आदि। यदि आप top 10 ब्राउज़र्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा पिछला Web Browser वाला लेख पढ़ सकते हैं।

    दोस्तों अभी आप इस वेब पेज को ब्राउज़र के जरिये पढ़ रहे हैं। और आप किसी भी वेबसाइट के URL को ब्राउज़र के address bar में टाइप कर सकते हैं। तो दोस्तो इस तरह आपने जाना कि वेबसाइट कैसे ओपन करते हैं। चलिये अब हम जानते हैं कि वेबसाइट कितने प्रकार की होती है?


    Website के कितने प्रकार हैं ?

    Website के दो प्रकार होते है, 1. (Static ) स्थैतिक और  ( Dynamic) गतिक

    स्थैतिक :- Static का डिजाईन हमेशा एक जैसा होती है | अगर आप इस तरह के साईट पर जाते है तो Webpage या Blog दिखाई देगा | जिसके द्वारा एक दुसरे पर जा सकते है | जैसे :- वेबसाइटहिंदी.कॉम
    गतिक :- अलग – अलग मापदंडों के अनुसार गतिक (Dynamic) साईट का निर्माण किया जाता है | जैसे – फेसबुक , फ्लिप्कार्ट
    इसी तरह से इन्टरनेट पर अनेक प्रकार के Website देखने को मिलता है | अब आप समझ गए होंगे की “वेबसाइट क्या है” Website In Hindi में Post पढने के लिए Google में Search कर सकते है |

    वेब पेज पढना चाहते है तो SSL के बारे में भी जानिए |

    एसएसएल (SSL) का पूरा नाम Secure Sockets Layer है | जो किसी भी वेबसाइट के लिए Security Protocol होता है | एसएसएल के माध्यम से Encrypted Link स्थापित Server और ब्राउज़र के बिच किया जाता है | इससे पता चलता है की विजिटर जो भी डाटा Browser और वेबसाइट सर्वर के बिच शेयर करते है वह कही हद तक सिक्योर रहता है |

    आप जब भी किसी वेबसाइट पर Visit करें उसके पहले एचटीटीपी (http) में S लगा हुआ जरुर देखें | इससे पता चलता है की आप जिस वेबसाइट पर Visit कर रहें है वह कहीं न कहीं सिक्यूरिटी प्रदान करता है | उदाहरण: के लिए वेबसाइट हिंदी साईट के यूआरएल को देखें तो यह सिक्योर है | यह आपको गारंटी देता है की यहाँ https://indianswebsite.com से किसी भी प्रकार का डेटा गायब नहीं होगा |


    Website कैसे बनाये ?

    डिजिटल हो रही दुनिया में Website का अपना एक अलग ही महत्व है जब हमें किसी प्रश्न का जबाब पाना होता है तो हम गूगल या दूसरे सर्च इंजन पर इसे सर्च करते है और सर्च इंजन परिणामस्वरूप अनेक वैबसाइट की लिंक हमारे सामने रख देता है जिसके द्वारा हम अपने प्रश्न का जवाब पा सकते है तो चलिये जानते है की website कैसे बनाई जाती है और फ्री मे वेबसाइट कैसे बनाए


    Website बनाने के लिए requirements

    • Gmail Id: में आपको जो तरीका बताने वाला हूँ. उसमे आपके पास email id complesery होना चाहिए. अगर नहीं है, तो दिये हुए लिंक के सहारे आप अभी बना सकते है.
    • Computur/Laptop: आपने साईट को मैनेज और हैंडल करने के लिये, कंप्यूटर होना चाहिए. अगर नहीं हे तो आप नेट कैफ़े का भी सहारा ले सकते है.
    • Internet Connection: एक बात ध्यान में रखे, website बनाने के बाद, उसे मैनेज और कमाने तक का सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है. इसीलिए इन्टरनेट कनेक्शन होना काफी जरुरी है.
    • Time: दोस्तों, website कोई सोशल मीडिया का अकाउंट नहीं की जब चाहे उसे समय दे. हाँ एक बात और हे आप अपने मर्जीके मालिक हो. जब चाहे उसे समय दे सकते हो. लेकिन, आप उसके जरिये, नाम और पैसा कमाना चाहते है. तो दिनमे कम से कम 3-4 घंटे का समय निकलना ही पड़ेगा.
    • Courage: अगर आप कमाने के लिए website बनाना चाहते है. तो में एक बात, पहले से ही सांफ कर देता हूँ. यह कोई जुआ नहीं जो रातो-रातो आप सफल बनोगे. मेरे अनुभव के मुताबिक, अच्छा रिजल्ट पाने के लिए कम से कम तिन महीने तक इंतजार करना पड़ेगा


    वेबसाइट कैसे बनाए ?

    वैबसाइट बनाने के वैसे तो बहुत सारे प्लाटेफ़ोर्म है परंतु आज हम आपको फ्री मे वैबसाइट बनाने के बारे मे बता रहे है इसलिए आपके लिए सबसे अच्छा प्लातेफ़ोर्म ब्लॉगर रहेगा इसके लिए आपको पैसे खर्च करे की जरूरत भी नहीं पड़ती बल्कि आप वैबसाइट पर अपना ज्ञान साझा कर Google Adsence के द्वारा इंकम Genrate कर सकते है वेबसाइट बनाने के लिए इन प्रक्रिया को फॉलो करें---


    1. Visit ब्लॉगर Website

    वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगर की वेबसाइट www.blogger.com पर जाना होगा और create Your Blog पर क्लिक करें



    2. Gmail Account को Login करें

    अब अपने gmail account से log in करे. अगर आपके पास कोई gmail account नहीं हो तो सबसे पहले gmail account create करे क्यूंकि blogger आप बिना gmail account के नहीं use कर सकते



    4. Create New ब्लॉग

    Sign In करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आप “Create New Blog” पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होंगी जिसमे Website का Title, Address और Theme डालना होगा



    इस box के पहले option में title लिखा होता है मतलब आपको इसके सामने वाले field में अपने ब्लॉग का title enter करना है. अगला option address का होगा मतलब आपको इसके सामने वाले field में अपने ब्लॉग का नाम लिखना है याद रहे जो आप address enter कर रहे हो वो available होना चाहिए अगर नहीं है तो कोई दूसरा address enter करना होगा. यह सभी steps complete करने के बाद अपने ब्लॉग का theme select करे और create blog option पर click कर देना है

    इसके बाद आपको थोड़ी देर इंतजार करना होगा फिर आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी अगर आप अपनी वेबसाइट चैक करना चाहते है तो आप वेब ब्राउज़र में अपनी वेबसाइट का लिंक डालकर चेक कर सकते है अगर आपको आपकी वेबसाइते दिख जाती है तो आपकी वेबसाइट तैयार है 

     अब आप ब्लॉग की सेटिंग करने के बाद अपनी पोस्ट डाल सकते है



    वेबसाइट के फायदे ?

    ज्यादा लोगों तक पहुंचना |

    यदि आप एक businessman है तो जितने लोगों को आपके business के बारे मेंजानकारी होती है उतनी आपके business के लिए फ़ायदा है| इंटरनेट का उपयोग लाखों लोगों द्वारा किया जाता है, वे सभी कुछ सेवाएं ढूंढ रहे होते हैं और अगर वो सेवाएं आपके website में है तो आपके लिए ये फायदे मंद होगा|


    कोई भी, कहीं भी और किसी भी समय

    website होने का एक फायदा है की अपने वेबसाइट के बारे में दुनिया की किसीबी कोने से कोई भी व्यक्ति किसी भी समय जानकारी ले सकता है| इंटरनेट 24X7 ऑनलाइन है| अगर आपका business खुला नहीं है तो भी आपकी वेबसाइट होगी|


    कम महंगा

    क्या आपने कभी अपनी कंपनी का प्रचार किया है तो आप जानते होंगे कि एक कंपनी का प्रचार करना कितना महंगा है| कंपनी का वेबसाइट होने से कंपनी का प्रचार कम खर्चे में कर सकते है|


    कीर्ति बढ़ती है

    आप visiting card, विज्ञापनों में अपनी वेबसाइट के पते का उपयोग कर सकते है और इससे आपकी business का कीर्ति बढ़ती है|


    विश्वसनीयता

    एक वेबसाइट आपको अपनी विश्वसनीयता साबित करने का अवसर देती है। आप को अपनी वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को बताना होगा कि आपकी business उनके भरोसे के लायक क्यों हैं। यह आपकी सेवा और उत्पादों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया उर्जित कर सकता है। इसके अलावा, आपकी वेबसाइट संभावित निवेशकों(Investors) के लिए यह पता लगाने के लिए एक जगह के रूप में कार्य करती है कि आपका business क्या है और भविष्य में यह क्या कर सकता है।


    Note-- इसे भी पढ़ें -- www क्या  है

    Post a Comment

    1 Comments

    1. अगर आप क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है। तो आपको मालूम होगा की क्रोम गूगल का एक ब्राउज़र है। जिसमे कई सारे features है। हम इसका इस्तेमाल करके अपने काम को आसान बना सकते है। गूगल क्रोम मे Extensions के द्वारा हम कई tools को add कर सकते है। तो जिन टूल्स की हमे जरूरत है उससे install करके use कर सकते है। और अगर जरूरत नहीं है। तो उसे remove भी कर सकते है। आज हम Google Chrome Extensions को कैसे add और कैसे Remove करते है। इसके बारे मे बात करेंगे। आप अपने मोबाइल या लैपटाप के Google chrome मे extensions को जोड़ना चाहते है। तो आज हम आपको इसके बारे मे बताने जा रहे है। - Read More - Google Chrome Extensions Install or Remove || क्रोम एक्सटैन्शन

      ReplyDelete