Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

MBBS full form in hindi - MBBS की फुल फॉर्म क्या है, MBBS salary, Course, income, college, in india

आपने कई डॉक्टर के Clinic पर MBBS लिखा हुआ देखा होगा परंतु क्या आपको पता है mbbs की full form kya hai यदि आपको नहीं पता तो जान लीजिए Hindi मे, MBBS यानी Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery, or in Latin: Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae इसकी फुल्ल  फॉर्म है।


Full Form Of MBBS In HIndi


    MBBS क्या है?

    MBBS चिकित्सा के क्षेत्र में परास्नातक की डिग्री होती है, जिसे करने के बाद डॉक्टर बनते है MBBS को समान्यतः Bachelor Of Medicine ओर Bachelor ऑफ Surgery कहते है MBBS एक लेटिन शब्द है जिसका अर्थ Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae है।

    MBBS full form | MBBS की Full Form क्या है ?

    MBBS की Full Form Bachelor Of Medicine ओर Bachelor ऑफ Surgery है, MBBS एक लेटिन शब्द है जिसका अर्थ Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae है।

    MBBS कौन कर सकता है ?

    MBBS उपाधि प्राप्त कोई व्यक्ति कर सकता है यदि उसने 12 वी कक्षा फिसिक्स,केमेस्ट्री, बयोलॉजी, यानि विज्ञान के क्षेत्र से 50 प्रतिसत अंक के साथ  उतीर्ण कर ली है, 
    साथ ही साथ उसकी आयु 17 से 25 वर्ष है और आरक्षित वर्ग के लिए वर्ग के अनुसार छूट दी गई है और MBBS के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है व निजी विश्वविद्यालय द्वारा भी कारवाई जाती है।


    MBBS Entrance Test (प्रवेश परीक्षा)

    MBBS मे Admission लेने के लिए वर्तमान समय मे भारत में MBBS के लिए NEET द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है व MBBS मे Admission के लिए यह प्राइवेट विश्वविद्यालयों के द्वारा भी कारवाई जाती है जिसके द्वारा आप प्रवेश ले सकते है।


    MBBS College In India

    1. King George’s Medical University (KGMU), Lucknow , Uttar Pradesh
    2. University College of Medical Sciences (UCMS), New Delhi
    3. All India Institute of Medical Sciences, Delhi
    4. Christian Medical College (CMC) ,Vellore
    5. Armed Forces Medical College (AFMC) , Pune
    6. Jawaharlal Nehru Institute of Postgraduate Education and Research (JIMPER), Pondicherry
    7. Maulana Azad Medical College (MAMC),Delhi
    8. Lady Hardinge Medical College (LHMC), New Delhi
    9. Grant Medical College (GMC), Mumbai
    10. Kasturba Medical College, Manipal

    MBBS Course in other Country

    भारत के अलावा इन देशों में भी एमबीबीएस की पढ़ाई कारवाई जाती है :- Australia, Bahrain, Bangladesh, Barbados, Botswana, Brazil, Colombia, China, Egypt, Fiji, Gambia, Ghana, Guyana, Hong Kong, India, Iraq, Ireland, Jamaica, Jordan, Kenya, Saudi Arabia, Sierra Leone, Singapore, South Africa, Malaysia, Sri Lanka, Sudan, Tanzania, Trinidad and Tobago, Uganda, Ukraine, the United Arab Emirates, the United Kingdom, Vanuatu, Zambia and Zimbabwe Kuwait, Lebanon, Libya, Malawi, Malaysia, Mauritius, Myanmar, Namibia, Nepal, New Zealand, Nigeria, Pakistan, Papua New Guinea, Philippines, Samoa, Saint Kitts and Nevis, 


    MBBS Course की अवधि

    MBBS Course की अवधि 5.5 वर्ष होती है जिसमे 4.5 वर्ष की शैक्षणिक शिक्षा + 1 वर्ष अनिवार्य Internship का होता है।


    MBBS Course Fees

    भारत मे MBBS Course करने के लिए Private एवं Government College दोनों मौजूद है लेकिन इनकी फीस में बहुत अंतर होता है. Private Colleges की फीस भी राज्य सरकारे ही तय करती है. अगर सरकारी मेडिकल कॉलेज की बात करें तो सबसे कम फीस AIIMS की है जिसकी फीस मात्र 1390 रुपए प्रति साल हैं जबकि Army Medical College की फीस 56500 रुपए प्रति साल है.

    MBBS Course की फीस भारत के Private Colleges मे सबसे ज्यादा होती है और यह देखा गया है कि 9 लाख से लेकर 12 लाख रुपए प्रति वर्ष की फीस होती है. 5.5 सालों के Course में 4.5 सालों की फीस छात्र को कॉलेज को देना होता है क्योंकि एक साल का Training Program होता है जिसमें छात्रों को फीस नहीं देनी पड़ती है.


    MBBS करने के बाद Salary - एमबीबीएस करने के बाद वेतन

    एमबीबीएस ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद शुरुआती सेलरी Rs. 2.5 Lacs to Rs.3.5 Lacs तक होती है। आपकी सेलरी आपके स्किल्स, आपके अनुभव पर आधारित है। जब आप एक एक्जर्ट बन जाते है तब आपकी सेलरी Rs.10 lacs to Rs.12 lacs per annum होती है।


    MBBS करने के बाद क्या करें ?

    एमबीबीएस कोर्स एक ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है और यह हेल्थकेयर एरिया में इस कोर्स के बाद बहुत ही अच्छा कैरियर ऑप्शन है । एमबीबीएस करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर के साथ साथ गवर्नमेंट सेक्टर में भी ऑपर्च्युनिटी है। इसके अलावा बायोमेडिकल कंपनी, हैल्थ सेंटर, हॉस्पिटल, लैबोरेट्री, नर्सिंग होम जैसी जगह पर  एमबीबीएस कोर्स करने वाले professionals लोगो की जरूरत होती है तो यहां पर आप अच्छा कैरियर बना सकते है।

    MBBS करने के बाद यदि आप आगे पढ़ाई करना चाहते है तो आगे Master Of Surgery और MD (Doctorate of Medicine) की पढ़ाई के लिए का सकते है।


    Also Read-  full form of fir

    Post a Comment

    0 Comments