Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

इंटरनेट क्या है ? इंटरनेट कैसे चलता है | What is internet, How does internet works In hindi

  क्या आप जानते है Internet क्या है ? और इंटरनेट कैसे चलता है यदि नहीं तो हम आपको बताते है की internet kya hai, और internet kaise chalta hai, साथ ही इंटरनेट का हिन्दी में अर्थ क्या है full form सहित चलिए जानते है :-


Today we will Discuss How does Internet works Internet kaise kaam karta hai uski chalta prakriya kya hai ( इन्टरनेट कैसे काम करता है ) Indians website



     डिजिटल दुनिया में इंटरनेट का बहुत महत्व है चाहे किसी प्रकार की खरीद करनी हो या बिक्री करनी हो या किसी चीज की जानकारी प्राप्त करनी हो या किसी दूर बैठे अपनों से बात करनी हो सभी काम आज इंटरनेट के द्वारा संभव हो पाया है परंतु क्या आप जानते हैं इंटरनेट कैसे काम करता है तो चाहिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं


    इंटरनेट क्या है ? | What is internet

    इंटरनेट ( Internet ) एक वैश्विक कम्प्युटर प्रणाली है, जिसमे सभी प्रकार का data जो की पूरी दुनिया में एक Network जाल के माध्यम से जुड़ा हुआ है, यह मानकीकृत संचार प्रोटोकॉल का उपयोग करके दुनिया कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां और सुविधाएँ प्रदान करता है, यह लाखो कंप्यूटर के साथ जुड़ा हुआ होता है। यहाँ पर आपको सभी तरह की जानकारिया मिलती है, जिन्हे आप Text, MP3, Audio, Video, और PDF आदि प्रकार से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

    Internet किसी भी एक व्यक्ति के आधीन नहीं होता है, और ना ही इंटरनेट को सरकार द्वारा चलाया जाता है। बल्कि इसके अंदर अलग अलग Private Company और Organization के Server होते है। इंटरनेट में जानकारी प्राप्त करने के लिए World Wide Web का उपयोग किया जाता है। इसके माध्यम से हम अपने किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन उचित दर में किया जा सकता है। साथ ही आप अपने प्रोडक्ट के अलावा, लेख, रिपोर्ट आदि को प्रदर्शित करने के लिए भी यह एक सस्ता साधन है।


    इंटरनेट कैसे चलता है | How does internet works

    इंटरनेट में कम्प्यूटर आपस में जुडे होते है, और यह वैसा ही जैसे हमारे टेलिफोन आपस में जुडे होते है. हमें अपने कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोडने के लिए ‘Internet Service Provider‘ (इंटरनेट सेवा प्रदाता) से इंटरनेट कनेक्शन लेना पडता है.

    क्योंकि ISPs इंटरनेट से जुडे होते है. यह हमे इंटरनेट से जुडने का एक रास्ता प्रदान करते है. जब हमे यह कनेक्शन मिल जाता है तो हम अपने कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड सकते है.

    इस कनेक्शन को अपने कम्प्यूटर में केबल या वायरलेस के माध्यम से एक्सेस किया जाता है. जब हम इंटरनेट से जुडे होते है तो यह प्रक्रिया ‘ऑनलाइन‘ होना कहलाता है।

    Internet तीन चीजों के आधार पर काम करता है

    1. ब्राउज़र
    2. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर जैसे एयरटेल आइडिया जिओ
    3.  सर्वर


    ब्राउज़र कैसे काम करता है | Browser kaise kam karta hai

    ब्राउज़र का कार्य यह होता है कि आपके द्वारा सर्च किए गए तथ्यों को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा इंटरनेट सर्विस से सरवर पर एकत्र जानकारी को आपके सामने प्रदर्शित करना जैसे- कभी आप अपने मोबाइल या पीसी ब्राउज़र पर कुछ सर्च करते हैं तो ब्राउज़र आपके सामने आपके द्वारा सर्च किए गए तथ्यों के उत्तर की सूची उत्तर आपके सामने रख देता है परंतु इस प्रक्रिया में सिर्फ ब्राउज़र का ही योगदान नहीं होता इसमें विभिन्न वेबसाइट ऐप व इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का मुख्य योगदान होता है


    इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर क्या है

    आजकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बहुत सारी कंपनियां है जैसे वी, एयरटेल, जिओ, आदि के ब्राउज़र द्वारा कोई भी जानकारी सर्च करने के लिए वह सबसे पहले इंटरनेट प्रोवाइडर के द्वारा लगाए गए विभिन्न टावर से होते हुए जहां पर जानकारी एकत्र है उस ई सरवर पर जाता है और वहां से जानकारी लेने के बाद सेटेलाइट व टावर से होते हुए हमारे ब्राउज़र के द्वारा हमारे मोबाइल या पीसी पर प्रदर्शित होती है प्राप्त कर पाते हैं,

    डेटा यहां तक लाने का एक तरीका सैटेलाइट हो सकता है, लेकिन सैटेलाइट तो ऊपर अंतरिक्ष में होता है. पहले वो सिग्नल रिसीव करेगा, फिर वहां से कहीं और भेजेगा. इसमें सिग्नल को ज़्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी और टाइम बहुत लग जाएगा. और सैटेलाइट से लंबी दूरी तक सिग्नल भेजना झंझट वाला काम होता है,

    इसीलिए ऑप्टिकल फाइबर को काम में लिया जाता है. जानकारी को लाइट सिग्नल बनाकर भेजा जाता है और बहुत फास्ट स्पीड से. ऑप्टिकल फाइबर मतलब ग्लास की बहुत पतली नलियों में सिग्नल भेजा जाता है. विदेशों में मौजूद डेटा सेंटर से डेटा अपने देश तक फाइबर केबल्स से होकर आता है

    समुद्र में बहुत सारी फाइबर केबल्स बिछी हुई हैं. और इनका बहुत बड़ा नेटवर्क सभी देशों को जोड़ता है. इन्हीं केबल्स से होते हुए वो जानकारी हमारे देश तक आती है


    ई सर्वर क्या होता है | e service kya hai

    ई सरवर वह सरवर होता है जहां पर विभिन्न वेबसाइट एप की जानकारी या सर्विसेज एकत्र रहती है और यह सरवर मुख्य रूप से इंटरनेट जुड़ा होता है क्योंकि बिना इंटरनेट के यह सर्वर निरर्थक साबित होगा क्योंकि यह इंटरनेट के द्वारा ही विभिन्न लोगों को जानकारी पहुंचा पाता है बिना इंटरनेट के यह मेमोरी या हार्ड डिस्क की तरह कार्य करेगा क्योंकि बिना इंटरनेट के जानकारियों का स्थानांतरण नहीं हो सकता ।


    ई सर्वर साधारण भाषा में,

    जिस प्रकार हमारे मोबाइल या कंप्यूटर मैं अनेक फाइलें फोटो गाने इत्यादि संरक्षित रहते हैं उसी प्रकार की सरवर कार्य करता है परंतु यह मुख्य रूप से ऑनलाइन इंटरनेट से जुड़ा होता है इसका अपना एक आईपी एड्रेस होता है ।


    इंटरनेट फुल्ल फॉर्म | Internet full form

    इंटरनेट का फुल्ल फॉर्म Interconnected Network है, यानी वह नेटवर्क जो आंतरिक रूप से एक दूसरे से जुड़ा जुआ है।


    इन्हे भी पढ़ें- भारत में बने सोश्ल मीडिया एप



    Post a Comment

    0 Comments