Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

Amit Shah : Biography, political party, age, family, wife, cast & more - अमित साह की जीवनी हिन्दी

 भारत मे वैसे तो अमित साह का नाम तो सबने ही सुना होगा परंतु क्या आप Amit Shah की Biography ( जीवनी ) के बारे में जानते हैं? यदि नहीं तो चलिये जानते है अमित साह की जीवनी के बारे में साथ ही हम उनकी Political party , age, family, wife, cast के बारे में भी जानेंगे :-

amit shah biography in hindi



    Amit shah Biography | अमित शाह की जीवनी

    नाम (Name)अमित शाह
    असली नाम (Real Name )अमितभाई अनिलचंद्र शाह
    जन्म तारीख (Date of birth)22 अक्टूबर 1964
    उम्र( Age)58 साल (2022 में )
    जन्म स्थान (Place of born )मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
    शिक्षा (Education )बीएससी जैव रसायन में
    स्कूल (School )गुजरात के मेहसाणा में एक स्थानीय स्कूल
    कॉलेज (Collage )सी.यू. शाह साइंस कॉलेज, अहमदाबाद
    राशि (Zodiac Sign)तुला
    गृहनगर (Hometown)मेहसाणा, गुजरात, भारत
    लंबाई (Height)5 फ़ीट 6 इंच
    आँखों का रंग (Eye Color)काला
    बालो का रंग( Hair Color)सफ़ेद
    नागरिकता(Nationality)भारतीय
    धर्म (Religion)हिन्दू
    जाति (Cast )गुजराती बनिया
    पेशा (Occupation)राजनीतिज्ञ
    राजनीतिक दल (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
    वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  विवाहित
    शादी की तारीख (Marriage Date)साल 1987
    सैलरी (Salary )रु. 1 लाख + अन्य भत्ते
    संपत्ति (Net Worth )रु. 38.81 करोड़ (2019 तक)


    अमित शाह का जन्म कब हुआ था

    अमित शाह का जन्म गुरुवार 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था.


    अमित शाह का प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा

    भाजप के गृहमंत्री अमित शाह का जन्म महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुए था उनका परिवार व्यापार से अपना पालन पोषण किया करता था। और मूल रूप उनका परिवार गुजरात के मेहसाणा जिले के पाटन शहर के से अपना तारलूक़ात रखता है। और वह हिन्दू वणिक परिवार से बिलोंग करते है। उनका गांव पाटण जिले के चँन्दूर में है। उसके education की बात करे तो गुजरात के मेहसाणा की एक स्कूल से प्राप्त की हुई है। 

    इसके पश्यात बॉयोकेमिस्ट्री की शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने अहमदाबाद को पसंद किया था। सी.यू शाह साइंस कॉलेज, अहमदाबाद से उन्होंने बॉयोकेमिस्ट्री विषय मे बीएससी की पदवी प्राप्त करके अपने पिताजी अनिलचन्द्र शाह का व्यापर का बिजनेस संभालने लगे थे और बहुत छोटी 14 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ज्वाइन हो चुके थे।


    Amit shah Family - अमित शाह का परिवार

    अमित शाह अपनें पिता के इकलौते बेटें हैं, इनकें चार बहिन भी हैं | शाह का विवाह सोनल शाह के साथ 23 साल की उम्र में वर्ष 1987 को हुआ था. इनके एक ही बेटा हैं जय शाह जिनकी शादी 2014 में हर्षिता शाह के साथ हुई थी.

    अमित शाह बनिया जाति के हैं, जो जैन और हिन्दू धर्म के अनुयायी हैं. नपी तुली एक स्पष्ट बात कहने वाले शाह इरादों के पक्के पर जब तक मंजिल प्राप्त नही हो जाती डटे रहने में विश्वास करतें हैं. कुछ लोग इन्हे प्रधानमन्त्री के करीबी होने की वजह से यहाँ तक पहुचने का आरोप लगाते हैं | वे इनके दमदार राजनीती करियर से वाकिफ नहीं हैं |

    आपकी जानकारी के लिए बता दे इन्होने स्थानीय निकाय से लेकर सासंद और विधायक के पदों के लिए 50 से अधिक चुनाव एक प्रत्याशी की भूमिका से लड़े हैं | वर्ष 2017 तक अमित शाह अपराजेय हैं अपनें जीवन के राजनितिक करियर में इन्होने एक बार भी हार का मुह नही देखा हैं |

    विलक्षण प्रतिभा के धनी इस महानेता का पोलिटिकल करियर और उपलब्धिया इस प्रकार हैं |


    Amit shah Wife, son - अमित शाह की पत्नी व बेटा

    अमित शाह ने 1987 में सोनल शाह से शादी की थी. उनका एक बेटा है जिसका नाम जय शाह है, जो एक बिजनेसमैन है और उसकी शादी ऋषिता पटेल से हुई है।


    अमित शाह का राजनीति मे कदम

    मोदी और शाह पहली बार 1982 में कॉलेज के दिनों में मिले थे, शायद यह राजनीती में आने का न्योता ही था | एक साल तक अपना बिजनेस करने के बाद 18 साल की उम्र में गुजरात की राजनीती में आ गयें | इन्होने वर्ष 1985 में विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली |

    राजनीती के आरम्भिक दिनों में इन्हे अधिक अनुभव ना होने के कारण कोई विशेष पदभार नही दिया गया | पहला अवसर था जब वर्ष 1990 में राजधानी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार और प्रभावशाली नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी के लिए चुनाव प्रचार का पूरा काम शाह को दिया गया |

    इसके बाद इन्हें बीजेपी के प्रधानमन्त्री पद के प्रत्याशी अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव प्रचार का कार्य दिया गया | इन दोनों चुनाव प्रचारों में बीजेपी को भरमार वोट मिले. तभी उच्च पद के नेताओ ने इन्हें पार्टी की तरफ से गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सरखेज विधानसभा सीट से नामित कियें गये |

    यह अमित शाह का राजनितिक डेब्यू था इसके बाद 1997 से 2021 तक 25 वर्षो के सफर में अपराजेय रहने वाले शाह आज के प्रभावशाली नेताओ में से एक हैं | शाह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से देश के गृहमंत्री हैं.


    अमित शाह का राजनीतिक करियर

    सरखेज विधानसभा सीट से शाह ने अपने राजनितिक करियर की शुरुआत 1997 में की इसके दो साल बाद अहमदाबाद कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चुने गये |

    इसके बाद शाह को गुजरात क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष चुने गये. उस समय GCA के अध्यक्ष स्वय मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे. नरेंद्र मोदी के प्रधानमन्त्री बनने के बाद अमित भाई शाह को गुजरात क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया |

    शाह सरखेज सिट से चार बार MLA चुने जा चुके हैं | 2002 से 2010 तक शाह गुजरात की केबिनेट का मुख्य चेहरा और मोदी के परम मित्र थे. गुजरात दंगो से पहले हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 75 फीसदी सिट जीती थी.

    उन चुनावों में शाह ने सबसे अधिक वोटों से जीत हासिल की | उन्होंने 1.50 से अधिक वोट से जीत दर्ज की थी. दंगो के बाद फिर से कराए गयें चूनावो में शाह 2.50 लाख से अधिक वोटों से विजयी हुए |

    शाह वर्तमान में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हैं।,इनके अतिरिक्त गुजरात के गृहमंत्री और क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और बीजेपी के राष्ट्रिय महासचिव के पद पर काम कर चुके हैं |

    इन्हें भी पढ़ें:- sukhdev biography in Hindi

    Post a Comment

    0 Comments