Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

Made In India Social Media App | भारत निर्मित सोशल मीडिया ऐप

 आज आप जानेंगे भारत निर्मित सोशल मीडिया ऐप ( Made In India Social Media App Kaun se hai ) Top Made In India app In hindi भारतीय निर्मित ऐप कौन कौन से हैं Indians Website


Made In India Social Media App | भारत निर्मित सोशल मीडिया ऐप

Make in india apps


1.संदेश ऐप whatsapp का उलटेरनेटिव ऐप

संदेश ऐप भारत सरकार द्वारा निर्मित Whatsapp का उलटरनेटिव ऐप है जिसके द्वार आप एक दूसरे से बात-चीत कर सकते है और आप फोटो और अन्य चीजें भेज सकते है यह इसलिए बनाया गया है क्योकि व्हात्सप्प से भारतियों की निजी डाटा सुरक्षा को बचाने के लिए यह कदम भारत सरकार के द्वारा उठाया गया है।


संदेश ऐप की विशेषताएँ क्या है | Sandesh App ki Visheshtaen Kya Hai

यह पूर्ण रूप से भारत में बना हुआ ऐप है।
सन्देश एप्प एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफार्म में उपयोग किया जा सकेगा।
स्वदेशी होने के कारण आपका डेटा बाहर नही लीक होगा।
यह एप्प NIC के अंतर्गत कार्यरत होगा।
यह एप्प मोबाइल नंबर और OTP के जरिये लॉग इन होगा


2.कू ऐप twitter का उलटेरनेटिव ऐप

कू ऐप भारत निर्मित एक ऐप है जो ट्विटर का उलटरनेटिव है जो आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए और social media पर हो रहे भड़काऊ Post को रोकने के लिए व भारत के लोगो की Privacy को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है

 koo App माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के विकल्प मेन भी देखा जा रहा है प्रधानमंत्री इस ऐप का जिक्र मन की बात में भी कर चुके है बताया जा रहा है की इस ऐप को इस्तेमाल करने पर ट्विटर से अच्छा महसूस किया जा रहा है

कू ऐप किसने बनाया | koo App Kisne Banaya Hai

बैंगलोर के उद्यमियों द्वारा बनाए गए एक माइक्रो-ब्लॉगिंग App Koo, के फाउंडर हैं Aprameya Radhakrishna (जो पहले TaxiForSure की सह-स्थापना की थी) और मयंक बिदावतका । देश में अपनी तरह का पहला भाषा-आधारित प्लेटफ़ॉर्म बनाया गया, कू लगभग ट्विटर के भारतीय संस्करण की तरह है। परिभाषित अंतर? आप कन्नड़ में पोस्ट कर सकते हैं!

3.Taka Tak Tik Tok का उलटेरनेटिव ऐप

MX TakaTak एक भारतीय Short Videos App है जिसे की MX Player के द्वारा launch किया गया है. यह एक short video app है जिसे की locally बनाया गया है वो भी खासकर भारतीयों के लिए, MX Media & Entertainment के द्वारा.

TakaTak एक ऐसी free Short Video और Social Platform है जिसका इस्तमाल कर आप short entertainment videos देख और share कर सकते हैं. इस App को भारत में ही बनाया गया है और खासकर भारतीयों के लिए ही

4.Moj शॉर्ट विडियो ऐप

यह टिकटॉक जैसे फीचर्स वाला भारतीय ऐप है। इसमें आप शॉर्ट विडियो बना भी सकते हैं और दूसरों के विडियो देख भी सकते हैं। यूजर्स 15 सेकंड के विडियो अपलोड करके उन्हें फिल्टर्स के जरिए सुंदर बना सकते हैं। इसमें लिप-सिंकिंग फीचर भी दिया गया है। इंटरफेस काफी सिंपल है।

5ShareChat कंटैंट Sharing ऐप

sharechat App का उपयोग कर के आप Messages, Audio, Video किसी के साथ Share कर सकते है। इस App पर Account बनाकर आप Jokes जैसी पोस्ट Share कर सकते है। तथा किसी का Account भी Follow कर सकते है। यह एक Free App है। इसमें आपको और भी Features मिलते है जिसका आप उपयोग कर सकते है।


6.Josh Short Video ऐप

जोश ऐप शॉर्ट विडियो बनाकर उसे शेयर करने का सामाजिक प्लेटफॉर्म है जिस पर आप कुछ सेकंड का विडियो बनाकर शेयर कर सकते है और यह ऐप विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है जैसे हिन्दी कन्नड मलयालम तमिल और इंग्लिश और इस ऐप में आपको लॉगिन करना भी आवश्यक नहीं है।

7.Kutumb Social Community ऐप


कुटुंब ऐप एक प्रकार का सामाजिक संगठन ऐप है जिसमे आप facebook की तरह Group बना सकते है और इसमे अपने विचार व story साझा कर सकते है

 इसे ग्रुप को बनाने वाला व्यक्ति Admin होता है और यह अन्य व्यक्तियों को भी admin बना सकता है व हटा सकता है यह भारत निर्मित स्वदेशी ऐप है

8.Changa Short विडियो ऐप

changa एक शॉर्ट विडियो making ऐप है इस पर आप छोटी-छोटी विडियो क्लिप बनाकर अपलोड कर सकते है और लोगो को मनोरजीत कर सकते है और खुद का लोकप्रिय बना सकते है

9.GolBol सोशल मीडिया Frindship ऐप

Golbol एक प्रकार का social मीडिया friendship Making ऐप है इस पर आप विभिन्न मित्र बना सकते है और विभीन्न तथ्यों पर अपनी राय रख सकते है और विभिन्न चीजे साझा कर सकते है।

10.Likely Short वीडियो स्टेटस ऐप

Likely पर आप शॉर्ट विडियो स्टेट्स पाना कर अपलोड कर सकते है जो विभिन्न व्यक्तियों के द्वारा देखा जा सकता है पसंद होने पर वह इसे डौन्लोड कर सकते है  इसके द्वारा भी आप लोकप्रिय हो सकते है

Post a Comment

0 Comments