Mobile Logo Settings

Ticker

6/recent/ticker-posts

WWW Kya Hai | www कैसे काम करता है |

 www kya hai क्या आप जानते है www क्या है और यह कैसे कम करता है,और इसका पूरा 

नाम क्या है तो चलिये जानते है www क्या है और इसका पूरा नाम क्या है-World Wide Web

www क्या है और कैसे कम करता है




www का full form (World Wide Web ) होता है जिसे Web भी कहा जाता है | “यह एक ऐसा System या Network है जिसमे Weblink या Hyperlink के जरिए Information को access किया जाता है , वेब से जुड़े document या Information को Hypertext Document कहा जाता है जिसमे Text , Image , Multimedia Files आदि होती है”|
अगर आसान भाषा में समझे तो वर्ल्ड वाइड वेब ( www ) एक ऐसा सिस्टम या नेटवर्क है जिसमे दुनिया के सारे Web Pages जिसे Websites कहा जाता है , आपस में linked है तथा इंटरनेट के द्वारा इन web pages को accces किया जाता है  | इसमें Web Pages को बनाने के लिए HTML language का इस्तेमाल होता है तथा इंटरनेट से जुड़ने के पश्चात इसे एक web browser से open किया जाता है | अब तो कई प्रकार की Programming Language से Web Page को डिज़ाइन किया जाता है |
अगर हम www की importance की बात करे तो आज के समय में बिना www के इंटरनेट की कल्पना करना मुश्किल है और शायद इसलिए ही www को Internet का back bone कहा जाता है | आज अगर हमें किसी भी प्रकार की कोई Information चाहिए होती है तो हम उसे तुरंत किसी ना किसी वेबसाइट के जरिए पा लेते है जो www से ही संभव है 
Web का इतिहास-1989 में Sir Tim Berners-Lee ने World Wide Web का अविष्कार किया था। यह एक ब्रिटिश Computer scientist थे इनका जन्म London में हुआ था। अपनी graduation की पढ़ाई पूरी करने के बाद Lee जब एक Software engineer बने तो उन्होंने पाया कि scientist को किसी information को share करने में काफी कठनाई होती है।
March 1989 में Lee ने “Information managment : A proposal” नामक एक दस्तावेज के माध्यम से Web कैसे बनेगा इस पर अपनी राय रखी। जिसे उनके बॉस Mike Sendall द्वारा तुरन्त स्वीकार नही किया गया। लेकिन वह इस रोमांचक शब्दो से काफी प्रभावित हुवे थे। जिसके बाद 1990 में Lee को इस पर काम करने के लिये समय दिया गया। इस project पर काम करने के लिए उन्होंने Steve jobs द्वारा बनाये गए NeXT Computer का उपयोग करना शुरू किया।
October 1990 तक Berners Lee ने तीन Fundamental technologies ( Html, Url, HTTP) को लिखा था। जो आज की World Wide Web की नीव है।

वर्ल्ड वाइड वेब कैसे काम करता है?

  • जब यूजर वेब डॉक्यूमेंट को खोलता है तो इसके लिए यूजर द्वारा वेब ब्राउजर का इस्तेमाल किया जाता है जो एक प्रकार की एप्लिकेशन होती है।
  • जब वेब ब्राउजर में डोमेन या URL का नाम लिखा जाता है तो ब्राउजर http के डोमेन एड्रेस को सर्च करने की रिक्वेस्ट जनरेट करता है क्योंकि हर डोमेन का अलग एड्रेस होता है।
  • इसके बाद ब्राउजर डोमेन नेम को सर्वर IP एड्रेस में बदल देता है, जिसे www उस सर्वर में सर्च करता है।
  • जब एड्रेस उस सर्वर से मैच हो जाता है, जिससे डोमेन को होस्ट किया गया है तो सर्वर उस पेज को ब्राउजर के पास वापिस भेज देता है जिसे यूजर अपने वेब ब्राउजर पर आसानी से देख सकते हैं।
  • इंटरनेट और WWW एकसमान नहीं होते हैं। इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि इंटरनेट की शुरुआत WWW से पहले हुयी थी और इंटरनेट WWW के बिना भी चल सकता है जबकि WWW इंटरनेट के बिना नहीं चल सकता है।
  • दोस्तों, वर्ल्ड वाइड वेब क्या है और ये कैसे काम करता है, ये जानकारी अब आपके पास भी ही। जागरुक टीम को उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और WWW के महत्त्व और उपयोग को समझने में मददगार भी साबित होगी।



Post a Comment

0 Comments